Estd. 2018
Government Model Degree College, Kapoori Govindpur

Saharanpur, Uttar Pradesh - 247665

राजकीय मॉडल महाविद्यालय, कपूरी गोविंदपुर, सहारनपुर
(Affiliated to Maa Shakumbhari University, Saharanpur, Uttar Pradesh)

INFRASTRUCTURE

उपलब्ध संसाधन एवं सुविधाएं

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्थापित एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय मॉडल महाविद्यालय का शासनादेश 29 अप्रैल 2015 को निर्गत हुआ। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के अंतर्गत क्रमशः बीoएo, बीoकॉमo एवं बीoएस-सीo कक्षाओं की स्वीकृति सहशिक्षा महाविद्यालय के रूप में दी गई। शासनादेश निर्गत होने के उपरांत महाविद्यालय को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सन 2016 में अस्थायी एवं 2019 में स्थायी संबद्धता प्राप्त हुई।

सम्प्रति विश्वविद्यालय द्वारा कला संकाय के अंतर्गत बीoएo में 140 सीटें तथा हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र एवं इतिहास विषय उपलब्ध हैं, जबकि विज्ञान संकाय के अंतर्गत जीव/गणित समूह में 60 -60 सीटों तथा भौतिक, गणित, रसायन, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषयों की उपलब्धता है। वाणिज्य संकाय के अंतर्गत प्रवेशार्थ 60 सीटें विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत हैं।

महाविद्यालय का अपना निजी भव्य भवन है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार खसरा नंबर 719 में 1.4940 हेक्टेयर भूमि महाविद्यालय के नाम दर्ज है। लगभग 0.523 हेक्टेयर भूमि (क्रीड़ा परिसर) छात्र-छात्राओं की क्रीड़ा गतिविधियों के लिए उपलब्ध है। महाविद्यालय में चार मंजिला महाविद्यालय-भवन है, जिसमें प्रशासनिक भवन, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब एवं पुस्तकालय हॉल उपलब्ध है। इसके साथ 60 छात्रों तथा 39 छात्राओं हेतु पृथक्-पृथक् छात्रावास उपलब्ध हैं। महाविद्यालय-भवन एवं छात्रावासों में बिजली, पानी, शौचालयों एवं अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महाविद्यालय में प्राचार्य के 1 पद के अतिरिक्त कला संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र एवं गृह विज्ञान विषयों के प्राध्यापकों के एक-एक पद स्वीकृत हैं, जबकि विज्ञान संकाय में भौतिकी, गणित, रसायन, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में भी प्राध्यापकों के एक-एक पद स्वीकृत हैं। पुस्तकालय प्रवक्ता के 1 पद के साथ-साथ वाणिज्य संकाय में अध्यापकों के दो पद शासन द्वारा स्वीकृत हैं।

संप्रति स्वीकृत पदों के प्रति प्राचार्य के अतिरिक्त अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, वाणिज्य, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित एवं वनस्पति विज्ञान विषयों में प्राध्यापक कार्यरत हैं। शिक्षणेतर वर्ग के अंतर्गत प्रधान सहायक-एक, वरिष्ठ सहायक-एक, कनिष्ठ सहायक-दो, प्रयोगशाला सहायक-पांच,प्रयोगशाला परिचर-पांच, कार्यालय परिचर/अर्दली/पुस्तकालय परिचर/स्वीपर/चौकीदार-5 पद स्वीकृत हैं।

शासनादेशानुसार प्रयोगशाला परिचर एवं कार्यालय परिचर/अर्दली/पुस्तकालय परिचर/स्वीपर/चौकीदार के पांच (चतुर्थ श्रेणी के कुल 10 पद) पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। संप्रति महाविद्यालय में तृतीय श्रेणी कर्मियों के स्वीकृत पदों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायकों के दोनों पदों पर दो कर्मी कार्यरत हैं।

पाठ्येतर गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु रोवर्स-रेंजर्स की पृथक्-पृथक् इकाइयां संचालित हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के गठन हेतु विश्वविद्यालय से निरंतर पत्राचार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा महाविद्यालय को 2(f) एवं 12B में दिनांक 7 जून, 2021 से सूचीबद्ध कर लिया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा इस महाविद्यालय के स्थापना सत्र (2018-19) से ही विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र (157 ) स्वीकृत किया गया है और यहां नियमित छात्र-छात्राओं के साथ व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का भी परीक्षा केंद्र निर्धारित है।

महाविद्यालय को व्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से संचालित करने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न समितियां सक्रिय हैं। इन समितियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ-साथ विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में सहभागिता का अवसर प्राप्त होता है।

महाविद्यालय-परिसर तंबाकू एवं धूम्रपान मुक्त है। वर्ष 2020 से समूचे विश्व में कोरोना महामारी ने संपूर्ण व्यवस्था को ध्वस्त किया है। शैक्षिक संस्थान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए महाविद्यालय में कोविड-19 हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है तथा डेस्क प्रभारी के माध्यम से Covid-19 की दृष्टि से महाविद्यालय में शिक्षण एवं शिक्षणेतर गतिविधियों का संचालन हो रहा है।



Copyright @ 2021 Government Model College, Kapoori Govindpur, Saharanpur, U.P
Developed and Maintained by
Script Software Consultancy